
नैनीताल: भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 30 जून 2025 के लिए जारी रेड अलर्ट के मद्देनज़र जिला प्रशासन नैनीताल ने जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
मौसम विभाग के 13:30 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार 30 जून को जिले में अत्यंत भारी वर्षा, गर्जन, और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। वर्तमान में भी जिले के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में कई स्थानों पर भारी वर्षा हो रही है, जिससे नदियों, नालों और गधेरों में जलस्तर तेजी से बढ़ने का खतरा बना हुआ है।
जिलाधिकारी कार्यालय ने छात्रों, अभिभावकों और आमजन से अपील की है कि मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए बेवजह घर से बाहर न निकलें और नदी-नालों, पहाड़ी ढलानों से दूरी बनाए रखें।