देहरादून: उत्तराखंड में मानसून का कहर जारी है। मौसम विभाग देहरादून ने सोमवार को भी राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। खासतौर पर उत्तरकाशी, देहरादून और बागेश्वर जिलों में बहुत तेज बारिश के साथ बिजली चमकने और तेज गर्जना की संभावना जताई गई है।
राज्य के बाकी 10 जिलों में भी कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। पहाड़ी जिलों में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, और कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं।
आपदा प्रबंधन विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय ने लोगों से नदी-नालों के पास न जाने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। पहाड़ी क्षेत्रों में सतर्कता बरतने और मौसम की ताजा जानकारी पर नजर बनाए रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।