
नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जिसमें दिल्ली से आए एक पर्यटक ने स्कूटी समेत खाई में गिरने का नाटक रचकर पुलिस और एसडीआरएफ को लगभग 24 घंटे तक खूब परेशान किया। सोमवार शाम से लेकर मंगलवार दोपहर तक पूरे इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा, लेकिन जब युवक के परिजनों को उसका फोन आया कि वह सकुशल दिल्ली पहुंच गया है, तो हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल, सोमवार शाम करीब 3:30 बजे कोतवाली मल्लीताल पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति लापता है और उसकी अंतिम लोकेशन किलबरी क्षेत्र के आगे दिख रही है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम जंगल और खाई की ओर रवाना हुई। तलाशी के दौरान करीब 100 मीटर गहरी खाई में स्कूटी की जलती हुई लाइट दिखी, जिससे अंदेशा हुआ कि कोई दुर्घटना हुई है।
टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया और 250 फीट के दायरे में तलाशी ली गई। इस दौरान युवक का मोबाइल फोन और लैपटॉप बैग तो बरामद हो गया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। रात का अंधेरा और जंगली जानवरों का खतरा होने के कारण सर्च अभियान रोकना पड़ा।
मंगलवार सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया और मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी भी पहुंच गए। इसी दौरान लापता युवक अंकित धीमन के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। तभी अचानक उन्हें दिल्ली से फोन आया कि अंकित घर सकुशल पहुंच चुका है।
पूछताछ में पता चला कि अंकित धीमन दिल्ली का रहने वाला है और वह किसी साइट का निरीक्षण करने हल्द्वानी आया था। काम खत्म करने के बाद वह नैनीताल घूमने चला गया और वहां से स्कूटी किराए पर लेकर पंगोट की ओर निकल पड़ा। लेकिन उसने अचानक स्कूटी को खाई में फेंककर खुद गायब हो जाने का नाटक रच दिया।
अब पुलिस इस हरकत के पीछे की वजह जानने में जुट गई है। परिजनों को पूछताछ के लिए मल्लीताल कोतवाली बुलाया गया है। इस मामले से जुड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन रातभर चला, जिसमें पुलिस और एसडीआरएफ की कई टीमों ने हिस्सा लिया। अधिकारी भी युवक की इस हरकत से चौंक गए हैं, और अब कानूनी कार्रवाई की संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं।