
चमोली (उत्तराखंड): जोशीमठ क्षेत्र के ज्योतिर्मठ में सोमवार को स्थानीय व्यापारी और निहंग सिख श्रद्धालुओं के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। तलवार और चाकू के साथ हुई इस झड़प में थाने में तैनात एसएसआई गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि सात निहंग सिखों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
व्यापारी से विवाद के बाद भड़के निहंग
घटना सोमवार को उस समय घटी जब जोशीमठ बाजार में एक स्थानीय व्यापारी और यात्रा पर आए निहंग सिखों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और निहंग सिखों ने तलवारें निकाल लीं। हालांकि, समय रहते व्यापारी खुद को बचाने में सफल रहा और किसी की जान नहीं गई।
पुलिस हस्तक्षेप के दौरान एसएसआई पर हमला
घटना की सूचना मिलते ही थाना ज्योतिर्मठ पुलिस मौके पर पहुंची और सभी संबंधित निहंग सिखों को थाने लाया गया। वहां भी तनाव बना रहा और इस दौरान जब एसएसआई देवेंद्र पंत ने मामला शांत कराने की कोशिश की, तो एक निहंग अमृतपाल सिंह ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
आरोपियों को भेजा गया जेल
पुलिस ने कुल 7 निहंग सिखों को गिरफ्तार किया है जिनमें हरप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, हरप्रीत सेकंड, बिंदर सिंह, गरजा सिंह, हरजोत सिंह और भोला सिंह शामिल हैं। ये सभी पंजाब के फतेहगढ़ जिले के निवासी हैं। मंगलवार को न्यायालय में पेश करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।