
काशीपुर (उधम सिंह नगर): उत्तराखंड सरकार की अवैध कब्जों के खिलाफ सख्ती जारी है। गुरुवार सुबह काशीपुर के कुंडेश्वरी क्षेत्र में प्रशासन ने सरकारी सीलिंग भूमि पर बनी पांच अवैध मजारों को बुल्डोजर से हटा दिया। एसडीएम अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिसमें प्रशासन और पुलिस की भारी टीम मौजूद रही।
कागजात पेश नहीं करने पर हुई कार्रवाई
सरकारी आम बाग की सीलिंग भूमि पर बनी इन मजारों के खादिमों को 15 दिन पहले दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस दिया गया था, लेकिन कोई वैध कागज जमा नहीं हुआ। इसके बाद प्रशासन ने सुबह 5 मजारों को ध्वस्त कर दिया। जांच में यह भी सामने आया कि जहां मजारें बनी थीं वहां किसी प्रकार के अवशेष नहीं मिले, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि मजारें अवैध रूप से बनाई गई थीं।
एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने क्या कहा?
सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनी इन संरचनाओं को हटाने का फैसला दस्तावेजों की अनुपस्थिति में लिया गया। सभी धार्मिक ढांचे बिना अनुमति के बनाए गए थे।
— अभय प्रताप सिंह, एसडीएम काशीपुर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने देवभूमि को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए अभियान छेड़ रखा है। अब तक 537 से अधिक अवैध मजारें हटाई जा चुकी हैं। सरकार का कहना है कि सरकारी जमीन पर हरे-नीले कपड़ों से कब्जे की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।