
हल्द्वानी के बनभूलपुरा और कोतवाली क्षेत्र से दो किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। इन घटनाओं के बाद से परिजनों में चिंता का माहौल है। किशोरी 1 जुलाई को दोपहर से घर से अचानक गायब हो गई। परिजनों ने आसपास के इलाकों में उसकी खूब तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। दूसरी घटना में जवाहर नगर इलाके की 15 वर्षीय किशोरी बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वह भी वापस नहीं लौटी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों मामलों में गुमशुदगी दर्ज कर ली है और तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. परिजनों ने आशंका जताई है कि कहीं किशोरियों के साथ कोई अनहोनी न हो गई हो।
एक अन्य मामले में पिथौरागढ़ से दिल्ली लौट रहा एक अधेड़ भी कई दिनों से लापता है। मूल रूप से बेरीनाग के मनगढ़ निवासी राम सिंह जो हाल में दिल्ली में परिवार के साथ रहते हैं, अपने भतीजे की शादी में गांव आए थे। चार जून को वह दिल्ली लौटने के लिए बेरीनाग से निकले थे और रास्ते में हल्द्वानी पहुंचने की बात फोन पर एक रिश्तेदार को बताई थी, लेकिन उसके बाद उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। बेटे की तहरीर पर हल्द्वानी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर अधेड़ की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस तीनों मामलों में गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही लापता लोगों का पता लगाने का भरोसा दिलाया है।