
भीमताल/नैनीताल: एक तरफ जहाँ सरोवर नगरी में इन दिनों पर्यटक सीजन पूरे शबाब पर है, वहीं दूसरी ओर भीमताल से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। वीकेंड पर सैर-सपाटे के लिए आए भारतीय वायुसेना के दो जवान भीमताल के पास मूसाताल झील में डूब गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे सैन्य समुदाय में शोक की लहर है। मिली जानकारी के अनुसार, वायुसेना में तैनात चार जवान और उनकी महिला मित्रों सहित कुल आठ लोग पंजाब के पठानकोट से घूमने के लिए नैनीताल पहुंचे थे। सोमवार को ये लोग भीमताल के समीप स्थित मूसाताल घूमने पहुंचे। यहां दो युवक प्रिंस यादव और साहिल झील में नहाने के लिए उतरे। लेकिन गहराई और फिसलन का अंदाजा न लग पाने की वजह से दोनों पानी में डूब गए।
साथियों के शोर मचाने के बावजूद कोई उन्हें समय पर बचा नहीं सका। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाले गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीओ भवाली प्रमोद साह ने बताया कि घटनास्थल पर सुरक्षा के मद्देनज़र चेतावनी बोर्ड पहले से लगे हैं, फिर भी लोग नियमों की अनदेखी करते हैं। ऐसे हादसे बेहद दुखद हैं। हमारी कोशिश है कि आगे ऐसी घटनाएं न हों, लेकिन इसके लिए पर्यटकों को भी जिम्मेदारी समझनी होगी।