
मसूरी: मसूरी के टिहरी बाईपास मे स्थित आई डी एच भवन के समीप एक बड़ा सड़क हादसा होते होते बच गया. जिसमे एक चंडीगढ़ नंबर की तेज़ राफ्तार से चल रही थार कार अचानक से रोड पर ही पलट गयी, कार मे एक लड़की और लड़का हादसे का शिकार होते होते बच गये, दोनो को छोटी मोटी चोट आ रखी है
बृहस्पतिवार 3 जुलाई को मसूरी टिहरी बाईपास रोड पर थार अनियत्रित होकर सड़क पर ही पलट गयी, मौक पर मौजूद लोगो ने बताया कि यह कार काफी तेज़ रफ़्तार से चल रही थी जिसके बाद कार चालक के नियत्रण से बाहर हो गयी और रोड मे ही पलट गयी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल राहत कार्य के लिए पहुंची और कार को सड़क से हवाया गया जिसके बाद यातायात पुनः रूप से सुचारु हुआ, प्रथम दृश्या से हादसे का कारण तेज़ रफ़्तार बताई जा रही है
पुलिस ने जानकारी दी कि कार में सवार अमितेश्वर पुत्र मराज सिंह 23 वर्ष निवासी सेक्टर 71 चंढीगढ और हीरा सिघु 21 वर्ष कार में सवार थे, जो बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा हे कि दोनों मसूरी लाल टिब्बा से घूमकर टिहरी बाईपास से होते हुए वपास देहरादून की ओर जा रहे थे कि तभी आईडीएच बिल्डिंग के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई.