
देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने एक बेहद शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी मैट्रिमोनियल साइट्स के ज़रिए लोगों से दोस्ती कर उन्हें क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का लालच देकर लाखों की ठगी कर रहा था। ताज़ा मामले में नैनीताल के एक युवक से 62.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। आरोपी को तमिलनाडु के कोयंबटूर से गिरफ्तार किया गया है।
पीड़ित युवक की शिकायत के मुताबिक, उसने एक शादी साइट पर प्रोफाइल बनाई थी। कुछ दिन बाद “आरुषि रॉय” नाम की एक लड़की ने उससे संपर्क किया। व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू हुई तो लड़की ने खुद को कंबोडिया की एक कारोबारी बताया जो कपड़ों का बड़ा व्यवसाय करती है।
कुछ दिनों की बातचीत के बाद आरोपी ने पीड़ित को एक ट्रेडिंग ऐप की जानकारी दी, जहां वह क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर मुनाफा कमा सकता था। पीड़ित को भरोसे में लेने के लिए शुरुआत में थोड़ी बहुत रकम मुनाफे के तौर पर लौटाई भी गई। निवेश की गई रकम एक नकली क्रिप्टो एप में दिखाई जाती थी जिससे लोगों को यकीन हो जाए कि उनका पैसा सही जगह लग रहा है।
लालच में आकर युवक ने करीब 62.50 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। लेकिन कुछ समय बाद जब न तो मुनाफा आया और न ही युवती से संपर्क हो पाया, तो उसे ठगी का एहसास हुआ। उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एसटीएफ हरकत में आई। जांच में सामने आया कि वेलमुरुगन नामक आरोपी, तमिलनाडु का रहने वाला है, और पहले भी इस तरह की साइबर ठगी के चार मामले उसके खिलाफ दर्ज हैं।
पुलिस ने बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जांच के बाद उसे कोयंबटूर से दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसके बैंक खातों में महज एक महीने में 4.35 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेन-देन हुआ है।एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि आरोपी के पूरे नेटवर्क और अन्य साथी ठगों की जांच की जा रही है। आरोपी को हल्द्वानी लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।