
देहरादून: उत्तराखंड में मानसून अब पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आगामी शनिवार, यानी 5 जुलाई के लिए राज्य के सात जिलों में विशेष बारिश अलर्ट जारी किया है। हालांकि बारिश की संभावना पूरे प्रदेश भर में है, लेकिन जिन 7 जिलों में खास अलर्ट जारी किया गया है, उनमें 4 जिले गढ़वाल मंडल से हैं और 3 कुमाऊं मंडल से। गढ़वाल मंडल के देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली में शनिवार को ज़्यादातर स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। वहीं कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। शेष जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने यह भी साफ कर दिया है कि सिर्फ शनिवार ही नहीं, बल्कि 6 से लेकर 10 जुलाई तक प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। खासकर पहाड़ी जिलों में लैंडस्लाइड और जलभराव की घटनाएं बढ़ सकती हैं, जिससे सतर्कता बेहद जरूरी है।बता दें कि इस बार मानसून 20 जून को उत्तराखंड में दस्तक दे चुका था। तब से ही राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं, जगह-जगह सड़कों के टूटने की खबरें सामने आ रही हैं और पहाड़ों में भूस्खलन की घटनाएं भी चिंता बढ़ा रही हैं।