
देहरादून: देहरादून मे तीन जुलाई की रात क्लेमे टाउन को पंत मार्ग के पीछे वाली सड़क पर नवजात बच्चा मिलने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना मिलते ही मौक़े पर पुलिस पहुंची जिसके बाद नवजात को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया जहा पर चाइल्ड हेल्प लाइन भी मौजूद रही, जिसके बाद एसएसपी ने जांच और कार्यवाही के आदेश दिया, पुलिस ने जांच के आदेश अनुरूप टीम गठित करी और मामले की प्रताल शुरु करते हुए घटना स्थल के आस पास के सभी सीसी टीवी को देखा और जानकारी जुटाई.
क्लेमेंटाउन थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन जुलाई की रात स्कूटी पर एक लड़की और लड़का उसी घटना स्थल की तरफ जाते हुए दिखाई दिये जिन्होने एक नवजात को सड़क रखा तथा वहा चले गये
जिसके बाद मामले की गहन जांच की गयी जांच करने पर पता चला की एक कॉलर ने नवजात को रोड मे छोड़ कर चाइल्ड हेल्प लाइन मे कॉल की थी, जब पुलिस ने कॉलर से पूछताछ की तो उसने बताया कि सड़क पर मिला नवजात उन्ही का है,
उसने बताया की देहरादून मे पढ़ने वाली एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है, और ये दोनो के बीच 3 साल से चलता आ रहा है, इसी दौरान उसकी प्रेमिका गर्भवती हो गयी और 2 जुलाई को उसने एक नवजात को जन्म दिया, जिसके बाद दोनो काफी डर गये और परिवारिक विषमताओ के कारण युवक और उसकी प्रेमिका नवजात को सड़क पर छोड़ने को मजबूर हो गये थे. इसकी जानकारी पुलिस ने दोनो कर परिजनों को दी, और अब दोनो की कॉउसलिंग की जा रही है तथा आगे की कार्यवाही जारी है