
देहरादून: उत्तराखंड में मानसून ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है। पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। राज्य के ज़्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश के चलते नदियां-नाले उफान पर हैं, जबकि पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाओं से यातायात बुरी तरह बाधित हो गया है।चारधाम यात्रा भी मौसम की मार से अछूती नहीं रही। सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे फिलहाल सुरक्षित स्थानों पर रुकें। कई मार्ग एहतियात के तौर पर बंद कर दिए गए हैं।
इन ज़िलों में रहें सतर्क
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने येलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक, अल्मोड़ा, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी और उत्तरकाशी में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज़ हवाएं चल सकती हैं, बिजली गिरने की संभावना है और कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है।
खासकर बैजनाथ, कपकोट, कौसानी, बिनसर और नंदाकोट जैसे क्षेत्रों में मौसम ज्यादा खराब रहने के आसार हैं।
प्रशासन सतर्क, राहत टीम अलर्ट मोड पर
प्रशासन ने सभी ज़िला अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। SDRF और NDRF की टीमें पूरी तरह तैयार हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सके।