
उत्तराखंड: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शनिवार को पूरी हो गई। अंतिम दिन प्रदेशभर में नामांकन केंद्रों पर हलचल जरूर दिखी, लेकिन ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए उम्मीद से काफी कम नामांकन हुए, जिससे कई पद रिक्त रह जाने की संभावना है।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, नामांकन के पहले तीन दिनों में कुल 66,418 पदों के मुकाबले केवल 32,239 नामांकन दाखिल किए गए थे। शनिवार को अंतिम दिन नामांकन जरूर हुए, लेकिन ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए खास उत्साह नहीं दिखा।
ग्राम प्रधान के पद पर सबसे ज्यादा रुचि- ग्राम प्रधान के 7,499 पदों के लिए तीन दिन में ही 15,917 नामांकन प्राप्त हुए थे, जो सबसे अधिक है। वहीं, ग्राम पंचायत सदस्य के 55,587 पदों के मुकाबले केवल 7,235 नामांकन ही दर्ज हो सके। शनिवार को इस आंकड़े में थोड़ी बढ़ोत्तरी जरूर हुई, लेकिन अपेक्षा के अनुसार नहीं।
अब जांच और चुनाव की तैयारी- राज्य निर्वाचन आयोग अब 7 से 9 जुलाई के बीच सभी नामांकन पत्रों की जांच करेगा। इसके बाद 10 और 11 जुलाई को नाम वापस लेने की प्रक्रिया होगी। पहले चरण के लिए चुनाव चिह्न 14 जुलाई को और दूसरे चरण के लिए 18 जुलाई को आवंटित किए जाएंगे।
पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को और दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को संपन्न होगा। दोनों चरणों की मतगणना 31 जुलाई को होगी, जिसके बाद सभी पदों के विजेताओं की घोषणा की जाएगी।