
हल्द्वानी: हल्द्वानी मे 23 जून की रात हुई घटना जो कि लोशज्ञानी रोड मे स्थित बिड़ला स्कूल के पास हुई थी इसमे लिप्त तीन और आपरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इसमे एक युवक को गोली भी लगी थी
घटना की सूचना पुलिस को जितेंद्र मेहरा चांदनी चौक बलियूटा आनंदपुर निवासी ने दी, पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की क्रिकेट मैच के दौरान युवको के बीच झगड़ा हो गया था और आवेश मे आकर फायरिंग हुई
मामले मे शामिल मुख्य आरोपी के साथ साथ 7 आरोपी को पुलिस ने पहले की गिरफ्तार कर लिया था,और 6 आरोपी फरार थे, जिसमे से तीन आपरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, थाना कोतवाल राजेश यादव ने जानकारी दी आरोपी ओम जोशी बलवंत और पियूष रावत की न्यायलय के आदेश मे जेल भेज दिया है, और अब भी तीन आरोपी बचे है जिनकी लगातार खोज जारी है, इससे पहले मुख्य आरोपी रोहित मंडोला उर्फ राजा को 27 जून को सात अन्य साथियों के साथ बेलबाबा मंदिर से आगे वन विभाग चेक पोस्ट के पास जंगल से पकड़ा गया था उसके पास से अवैध पिस्टल भी बरामद हुई थी. वही, पुलिस अधिकारियों की निगरानी में गठित टीम ने समयबद्ध कार्रवाई करते हुए तीन और आरोपियों को धर दबोचा।