
नैनीताल: शिल्पकार सभा नैनीताल द्वारा लंबे समय से प्रस्तावित पारिवारिक मेलजोल कार्यक्रम फैमिली मीट टूगेदर का आयोजन रविवार दोपहर 2 बजे डॉ. अंबेडकर भवन, नैनीताल में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। यह आयोजन सभा के सदस्यों एवं उनके परिजनों की सहभागिता से जीवंत हो उठ
सभा के अध्यक्ष डॉ. रमेश चन्द्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम कई वर्षों से विचाराधीन था, जिसे इस वर्ष सफलतापूर्वक मूर्त रूप दिया गया। उन्होंने इसे एक प्रयोगात्मक लघु आयोजन बताया, जिसे भविष्य में अधिक व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
महामंत्री राजेश लाल गांधी ने कहा कि यह समारोह न केवल व्यक्तिगत जुड़ाव का अवसर बना, बल्कि सदस्यों के परिवारों के मध्य आपसी संवाद, परिचय और विचारों के आदान-प्रदान का भी एक उत्कृष्ट मंच बना। सभा के उद्देश्यों और मूल्यों को भी परिजनों के साथ साझा किया गया, जिससे संगठनात्मक भावनाएं और अधिक गहराई से जुड़ीं।
कार्यक्रम में इस वर्ष एनआईटी मैंगलोर (सूरतकल) से स्नातक सभा मंत्री अनिल गोरखा की पुत्री दिव्यांगना चंद्रा द्वारा बच्चों की काउंसलिंग की गई, जो इस आयोजन का विशेष आकर्षण रही।
कार्यक्रम के सफल आयोजन की जिम्मेदारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, मंत्री अनिल गोरखा, तथा कार्यकारिणी सदस्य इंद्र कुमार को दी गई थी, जिन्होंने आयोजन को कुशलतापूर्वक संपन्न कराया, इस समारोह की विशेष बात यह रही कि शिल्पकार सभा के एकमात्र जीवित संस्थापक सदस्य श्री कैलाश चंद्र ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिससे कार्यक्रम और भी प्रेरणादायक बन गया, इस मौके पर कोषाध्यक्ष कैलाश आगरकोटी, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, धमेंद्र कुमार, प्रदीप त्यागी, इंद्र कुमार समेत अन्य कार्यकारिणी सदस्यों और उनके परिवारजनों ने भाग लिया।
सभा सदस्यों ने इस आयोजन को वार्षिक परंपरा के रूप में मनाने का सुझाव दिया, जिससे संगठन के भीतर पारिवारिक और सामाजिक एकता और मजबूत हो सके।