
नैनीताल: — आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एवं निर्वाचन नोडल अधिकारी श्री प्रकाश चंद्र ने सोमवार को एक अहम बैठक की। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई, जिसमें जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी, जोनल और सैक्टर पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी और दूरसंचार निरीक्षक शामिल हुए।
बैठक में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करते हुए एसपी सिटी ने सभी अधिकारियों को विभिन्न व्यवस्थाओं को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र के डेंजर जोन चिह्नित कर संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय करते हुए आवश्यक पुलिस बल और संसाधनों की तैनाती सुनिश्चित करनी होगी। इसके साथ ही ब्लॉक मुख्यालयों और मतदान पार्टियों के प्रस्थान स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था, पार्किंग, रूट डायवर्जन और मानसून के मद्देनजर वैकल्पिक रूट प्लान तैयार किया जाना आवश्यक है।
एसपी सिटी ने कहा कि चुनाव में लगे पुलिस बल के लिए ठहरने और खाने की व्यवस्थाएं, अस्थायी शस्त्रागार और ब्रीफिंग स्थलों की पहचान मानसून को ध्यान में रखते हुए की जानी चाहिए ताकि बारिश जैसी स्थिति में किसी भी अव्यवस्था से बचा जा सके। उन्होंने बिजली, पानी, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की जांच और आवश्यकता पड़ने पर संबंधित विभाग से तुरंत समन्वय करने की बात कही।
इसके अलावा उन्होंने सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान स्थलों का संयुक्त निरीक्षण करने और उनके पीछे के कारणों को जानने के लिए मजिस्ट्रेटों के साथ संयुक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही, सैक्टर पुलिस अधिकारियों को सैक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ सभी मतदान स्थलों का दौरा अनिवार्य रूप से करने को कहा गया।
चुनाव संचार व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए रेडियो और वायरलेस नेटवर्क की मजबूती, बैकअप बैटरियों और वैकल्पिक माध्यमों की भी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। एसपी सिटी ने सभी थाना प्रभारियों को आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए अधीनस्थों को स्पष्ट दिशा-निर्देश देने और चुनाव से पहले अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने को भी कहा।