
हरिद्वार: हरिद्वार जिले मे एक बड़ी वरदात हुई है हरिद्वार सिदकुल क्षेत्र मे एक मे युवक पर अपनी प्रेमिका का सरेआम गला रेतकर उसकी हत्या करने का आरोप है। जिसकी सूचना पुलिस को मिली, पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की खोजबीन जारी है.
जानकारी देते हुए हरिद्वार पुलिस ने बताया है कि अभी तक की जांच मे पता चला है की दोनों युवक और युवती के बीच पिछले चार सालो से प्रेम सम्बन्ध था, लेकिन उनकी कुछ समय से सही नहीं बन रही थी दोनों की आपस मे किसी बात से नाराज़ी चल रही थी, और इसी के कारण दोनो ने बातचीत बंद कर रखी थी।
ये भी जानकारी है कि युवती का किसी अन्य युवक से सम्बन्ध मे थी, जो बात युवक को चुब गयी और उसने आपना आपा खो कर युवती पर चाकू या किसी धारदार चीज़ से उसका सरेआम गला रेत दिया बताया जा रहा है कि युवती उत्तर प्रदेश बिजनौर की रहने वाली है और वर्तमान मे हरिद्वार नवोदय नगर की निवासी थी, साथ ही आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त मे है जिसे से पूछताछ जारी है ।।