
हरिद्वार: आगामी 11 जुलाई से शुरू हो रहे कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार में करीब सात करोड़ शिव भक्तों के पहुंचने की संभावना है। श्रद्धालुओं की आस्था और धार्मिक भावना का सम्मान बनाए रखने के लिए हरिद्वार जिला आबकारी विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। कांवड़ मार्ग पर स्थित सभी शराब की दुकानों को पर्दे से ढकने के निर्देश जारी किए गए हैं।
जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजोला ने जानकारी दी कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली 48 देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों पर 11 जुलाई से 23 जुलाई (महाशिवरात्रि) तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि दुकानों को पर्दे से ढकने के कारण शराब की बिक्री में 20 से 25 प्रतिशत तक की गिरावट हो सकती है, लेकिन श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह कदम जरूरी है।
इसके अतिरिक्त, अवैध शराब के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी विभाग द्वारा जिलेभर में छापेमारी की जा रही है और पकड़ी गई कच्ची शराब को मौके पर ही नष्ट किया जा रहा है। प्रशासन और पुलिस के साथ आबकारी विभाग की यह पहल कांवड़ मेले की गरिमा और मर्यादा को बनाए रखने की दिशा में अहम मानी जा रही है।