
काशीपुर: उत्तराखंड के काशीपुर में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ। मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड फैक्ट्री परिसर में सुबह करीब 11:30 बजे जोरदार धमाके के साथ हाइड्रोजन सिलेंडर फट गया। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
धमाके के बाद फैक्ट्री और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री के भीतर काम कर रहे कर्मचारी घबरा गए और भगदड़ मच गई। चारों ओर धुएं का गुबार फैल गया। घटना के तुरंत बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया और परिसर को सील कर दिया।
काशीपुर के मेयर दीपक बाली ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 10 लोग घायल हैं। इनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर है और अन्य का इलाज जारी है। राहत और बचाव कार्य जारी है, जबकि फैक्ट्री में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
हालांकि फैक्ट्री प्रबंधन ने केवल एक महिला के घायल होने की बात कही है, लेकिन चश्मदीदों का दावा है कि अंदर मौजूद 10 से 12 लोग झुलसे हैं और कुछ की हालत गंभीर है। प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर तैनात हैं, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से फिलहाल कोई विस्तृत बयान सामने नहीं आया है।
इस हादसे ने एक बार फिर फैक्ट्रियों में सुरक्षा मानकों और खतरनाक गैसों जैसे हाइड्रोजन के भंडारण और उपयोग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और आसपास के इलाकों में भी लोग सहमे हुए हैं।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल महीने में हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी, जिसमें फैक्ट्री जलकर राख हो गई थी। लगातार हो रहे इन हादसों ने औद्योगिक सुरक्षा प्रबंधन पर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है।