
गुरुग्राम : गुरुग्राम के सेक्टर-57 में गुरुवार सुबह घटित यह घटना पूरे शहर को झकझोर देने वाली है। राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या उसके अपने ही पिता दीपक यादव ने कर दी। सुबह करीब 10:30 बजे जब राधिका घर की पहली मंजिल पर रसोई में थी, तब पीछे से दीपक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से तीन गोलियां दागीं। राधिका को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या की वजह और भी ज्यादा हैरान करने वाली है। एफआईआर के अनुसार, दीपक यादव को अपनी बेटी के सोशल मीडिया पर सक्रियता और टेनिस एकेडमी चलाने से आपत्ति थी। वह चाहता था कि राधिका सोशल मीडिया पर वीडियो या “रील्स” बनाना बंद करे और एकेडमी भी बंद कर दे, लेकिन जब राधिका ने मना कर दिया, तो इस कहासुनी ने इतना खौफनाक रूप ले लिया कि एक पिता ने अपनी ही बेटी की जान ले ली।
घटना के वक्त घर में दीपक, उसकी पत्नी मंजू और राधिका ही मौजूद थे। मंजू बीमारी के चलते अपने कमरे में थीं। गोली की आवाज सुनकर नीचे ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले दीपक का भाई कुलदीप और उसका बेटा पीयूष ऊपर पहुंचे और राधिका को खून से लथपथ देखा। वे तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
यह मामला केवल घरेलू कलह या पीढ़ियों के अंतर का नहीं, बल्कि सोच और समझ के उस टकराव का भी है, जिसमें एक युवा लड़की की महत्वाकांक्षाएं और उसके पिता की सामाजिक मान्यताएं एक-दूसरे से भिड़ गईं — और अंजाम एक जानलेवा मोड़ पर आकर रुका।
पुलिस ने दीपक यादव को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। यह घटना केवल एक हत्या नहीं, बल्कि समाज के भीतर मौजूद सोच की कठोरता और असहिष्णुता का भी दर्दनाक उदाहरण है।