
नैनीताल। पर्यटन सीजन के बीच नैनीताल आने-जाने वाले पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों के लिए शुरू की गई उत्तराखंड परिवहन निगम की मिनी बस सेवा को जबरदस्त सफलता मिल रही है। मात्र 10 दिनों में 1088 यात्रियों ने इस सेवा का लाभ उठाया है।
निगम की ओर से हल्द्वानी, काठगोदाम, कालाढूंगी और भवाली जैसे मार्गों पर मिनी बसें चलाई जा रही हैं। हर 10 मिनट के अंतराल पर बसों का संचालन हो रहा है। हल्द्वानी से नैनीताल का किराया मात्र 117 रुपये तय किया गया है, जो टैक्सी और निजी वाहनों की तुलना में बेहद सस्ता है।
निगम ने भवाली डिपो से भी सेवा शुरू की है। नैनीताल से भवाली तक का किराया 42 रुपये और नैनीताल से कैंची धाम तक 64 रुपये निर्धारित किया गया है। इससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों को भी किफायती यात्रा की सुविधा मिल रही है।
इस सेवा से नैनीताल की भीड़भाड़ और ट्रैफिक दबाव को कम करने में मदद मिल रही है। साथ ही, निजी वाहनों की संख्या घटने से पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिला है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने यात्रियों की प्रतिक्रिया पर संतोष जताते हुए कहा है कि यदि रुझान ऐसा ही बना रहा तो बसों की संख्या और रूट में विस्तार किया जाएगा।