
देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जारी संशोधित अधिसूचना के तहत 14 जुलाई को पहले चरण के लिए चुनाव चिन्हों का आवंटन होना था, लेकिन नैनीताल हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई के चलते राज्य निर्वाचन आयोग ने 13 जुलाई को रात में फैसला लेते हुए चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया को 14 जुलाई दोपहर 2 बजे तक के लिए टाल दिया था।
नैनीताल हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि चुनाव प्रक्रिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही चलेगी।
अब 14 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे।
वहीं जिन जगहों पर चिन्ह आवंटन का कार्य पूरा नहीं हो पाएगा, वहाँ 15 जुलाई को सुबह 8 बजे से लेकर कार्य समाप्ति तक चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे।