
थराली: चमोली जिले में एक हादसा हो गया. यहां गौचर इलाके में पनाई के पास एक गधेरे में पांच बच्चे डूब गए थे, जिसमें से तीन को तो किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन दो की मौत हो गई
बताया जा रहा है कि एक को बचाने के लिए चार बच्चे गधेरे में कूदे थे, जिसमें से दो भंवर में फंस गए जिस कारण उनकी डूबकर मौत हो गई.
जानकारी है कि पांचों बच्चे घर से ट्यूशन के लिए निकले थे. तभी रास्ते में पांचों गधेरे मे नहाने लगे थे. इसी दौरान एक बच्चा डूबने लगा तो चार उसे बचाने के लिए गधेरे में डूब गए, और लेकिन उसमें से भी दो पानी के भंवर में फंस गए. किसी तरह तीन बच्चों की जान को बच गई, लेकिन दो की डूबकर मौत हो गई.
जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चला गधेरे में डूबे दोनों बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
मृतक बच्चों के नाम गौरव गोसाई निवासी नारायणबगड़ के डूंगरी गांव और दिव्यांशु बिष्ट निवासी गौचर श्रीकोर्ट है इस घटना के बाद परिजनों को गहरा सदमा लगा है।
वही पुलिस और प्रशासन की तरफ लगातार अपील की जा रही है कि मॉनसून सीजन में नदी और बरसाती गधेरों के आसपास न जाए. क्योंकि इस दौरान नदियों का जल स्तर कभी भी बढ़ जाता है, मगर कुछ लोग पुलिस की चेतावनी को अनसुना कर नदी के बीच में नहाने के लिए चले जाते है और इस तरह के हादसे हो जाते है.