
नैनीताल: वो कहते है ना प्यार किसी के सामने नहीं झुकता कुछ ऐसा ही मामला हुआ है रामनगर मे, यहा के एक युवक से कनाडा रहने वाली लड़की को इस कदर प्रेम हुआ कि वह अपना घर छोड़ कर कनाडा से भारत रामनगर आ गयी और जब लड़की के घर वाले उससे ढूंढते हुए रामनगर पहुचे तो युवती ने परिजनों के खिलाफ जाकर अपने प्रेमी से शादी रचा ली
दरअसल, मामला यह है कि रामनगर के बारहवीं मे पढ़ने युवक की दोस्ती कनाडा मे इंजीनिरिंग की पढ़ाई करने वाली एक लड़की से हुई दोनो की मुलाक़ात इंस्टाग्राम पर हुई, बीते तीन सालो से यह दोनो इंस्टाग्राम के जरिये हीं बातचीत करते आ रहे थे, समय के साथ साथ दोनो के बीच प्यार गहराता चला गया और दोनो ने अपने बीच की दूरियों को ख़त्म करने का निर्णय लेते हुए शादी करने का फैसला लिया, और 11 जुलाई को युवती अपने घर वालो की सहमति से कनाडा से भारत आ गयी, वह पहले हैदराबाद अपने चाचा के घर पर रुकी और रात मे अचानक वहां से कही चाली गयी।
जिसके कारण युवती के चाचा ने हैदराबाद कोतवाली मे अपनी भतीजी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया पुलिस ने कार्यवाही करते हुए युवती के मोबाइल की मदद् से उसकी लोकेशन निकल ली जिसके तर्ज पर परिजन और पुलिस हैदराबाद से रामनगर पहुँचे, जिसके बाद रामनगर पुलिस की सहायता से युवती को ढूंढ लिया गया ।
जिसके बाद दोनों को रामनगर थाने मे बुलाया गया, जहाँ परिजनों ने आपनी बेटी को समझने की कोशिश करी लेकिन बेटी की जिद्द के सामने सब कुछ नाकाम साबित हुआ, युवती अपनी जिद्द पर अड़ी रही उसका कहना था की वह सिर्फ और सिर्फ अपने प्रेमी युवक के साथ हीं रहेगी और उस से हीं शादी करेगी, आख़िरकार युवती के परिजनों ने उसकी बात मान ली, जिसके बाद युवती ने खुशी खुशी मंदिर मे शादी रचा ली ।