
कसभा स्पीकर ओम बिरला से सीएम धामी की मुलाकात.
देहरादून/दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं, जहां उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की थी। अपने दौरे के दूसरे दिन यानी 15 जुलाई को मुख्यमंत्री धामी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल से मुलाकात कर राज्य से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की 21 जल विद्युत परियोजनाओं का जिक्र किया और इनमें से 5 परियोजनाओं की शीघ्र शुरुआत के लिए केंद्र सरकार से सहयोग की मांग की। मंत्री पाटिल ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए जल्द निर्णय का भरोसा दिया।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चारधाम यात्रा का प्रसाद और उत्तराखंड के विशिष्ट स्थानीय उत्पाद भेंट किए। उन्होंने अनुरोध किया कि लोकसभा स्तर पर उत्तराखंड के उत्पादों और पर्यटन स्थलों को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने की दिशा में सहयोग किया जाए।
स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से भी विशेष चर्चा की। उन्होंने एम्स ऋषिकेश से संचालित एयर एंबुलेंस सेवा के विस्तार और पहाड़ी क्षेत्रों में एक अतिरिक्त हेलीकॉप्टर तैनात करने का अनुरोध किया। साथ ही, आयुष्मान भारत योजना में केंद्र के अंशदान को एक हजार बावन रुपये से बढ़ाकर एक हजार पांच सौ रुपये करने की भी मांग की।

मुख्यमंत्री ने जगजीवन राम मेडिकल कॉलेज (पिथौरागढ़) और पंडित राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज (रुद्रपुर) में वर्ष 2026-27 से शैक्षणिक सत्र शुरू करने हेतु नेशनल मेडिकल कमीशन को प्रस्ताव भेजने की बात भी कही। साथ ही, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर की स्थापना के लिए केंद्र से सहायता मांगी। उन्होंने कहा कि यह ट्रॉमा सेंटर स्थानीय लोगों के साथ-साथ चारधाम यात्रा मार्ग से गुजरने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी जीवनरक्षक सुविधा साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने टीएचडीसी के सहयोग से बन रहे टिहरी मेडिकल कॉलेज की स्वीकृतियों में तेजी लाने का आग्रह भी किया।
मुख्यमंत्री धामी के इस दौरे को राज्य के विकास, स्वास्थ्य सुविधा विस्तार और पर्यटन सुदृढ़ीकरण के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।