
भीमताल: भीमताल झील किनारे लगातार गिरती दीवारों से लोगों में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही थी। झील के पास बनी सड़क की हालत भी खराब थी—कहीं गड्ढे, तो कहीं दरारें और उबड़-खाबड़ रास्ता जिससे हादसों का खतरा और बढ़ गया था।
इस मुद्दे को सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने गंभीरता से उठाया और 14 जुलाई को स्थानीय समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित करवाया। उनकी इस पहल पर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने तुरंत संज्ञान लिया। लोक निर्माण विभाग ने बजट की कमी बताई, लेकिन डीएम ने तुरंत सिंचाई विभाग को निर्देश दिए, जो झील के रखरखाव के लिए जिम्मेदार है।
इसके बाद सिंचाई विभाग ने ठेकेदारों की मदद से गिर चुकी दीवारों के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। इस त्वरित कार्रवाई के लिए स्थानीय निवासियों और बृजवासी ने जिलाधिकारी का आभार जताया और उम्मीद जताई कि झील किनारे की सड़कें भी जल्द दुरुस्त होंगी।