
हरिद्वार: हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को ओम पुल के पास पहुंचकर शिवभक्तों का चरण वंदन कर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों को गंगाजल, रुद्राक्ष, माला और फल भेंट कर सम्मानित किया। सीएम धामी ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा करना स्वयं भगवान भोलेनाथ की सेवा जैसा अनुभव है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभर से करोड़ों की संख्या में शिवभक्त हरिद्वार में मां गंगा का जल लेने आते हैं और सैकड़ों किलोमीटर की कठिन यात्रा तय कर अपने-अपने शिवालयों तक पहुंचते हैं। उन्होंने कांवड़ मेले को उत्तराखंड के लिए एक महान आध्यात्मिक उत्सव बताया और कहा कि सरकार का कर्तव्य है कि हर शिवभक्त को श्रद्धा और सम्मान के साथ हर सुविधा दी जाए।
अब तक लगभग एक करोड़ शिवभक्त हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि 2027 के कुंभ मेले की तैयारियाँ प्रारंभ हो चुकी हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य केवल व्यवस्था देना नहीं, बल्कि हर श्रद्धालु को देवभूमि उत्तराखंड से एक दिव्य और अविस्मरणीय अनुभव देकर लौटाना है।