
नैनीताल: नैनीताल स्थित बीडी पांडे अस्पताल में अव्यवस्थाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिन पूर्व ही छत से टपकते पानी की समस्या का समाधान हुआ था, लेकिन अब अस्पताल की सीवर लाइन जाम हो गई है, जिससे मरीजों, तीमारदारों और कर्मचारियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
गुरुवार को जनरल वार्ड और मेट्रन कार्यालय के पास मुख्य मार्ग पर सीवर का गंदा पानी बहने लगा। बदबू इतनी तेज थी कि लोगों को नाक पर रूमाल रखकर गुजरना पड़ा। गंदगी बरामदे होते हुए वार्ड तक जा पहुँची, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया। मेट्रन कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को काम करना भी मुश्किल हो गया।
बीडी पांडे अस्पताल में प्रतिदिन 400–500 मरीज इलाज के लिए आते हैं। जहां एक ओर प्रशासन अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के दावे कर रहा है, वहीं बुनियादी समस्याएं अभी तक जस की तस बनी हुई हैं। इससे अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं, अस्पताल के पीएमएस डॉ. टी.के. टम्टा ने बताया कि सीवर लाइन की मरम्मत शुरू कर दी गई है और जल्द ही यह समस्या दूर कर ली जाएगी।