
रुद्रपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 19 जुलाई को रुद्रपुर पहुंचेंगे। वे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत आयोजित ग्राउंडिंग सेरेमनी में भाग लेंगे। कार्यक्रम मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रस्तावित है। कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में तेजी आ गई है और प्रशासनिक अमला लगातार निरीक्षण में जुटा है।
राज्य के मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और तैयारियों की समीक्षा की। उनके साथ प्रभारी मंत्री गणेश जोशी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए।
इस कार्यक्रम में देशभर के बड़े उद्योगपतियों और निवेशकों के भाग लेने की संभावना है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग भी सतर्क है। प्रदेशभर से पुलिस बल रुद्रपुर बुलाया गया है। एडीजी अंशुमान ने पुलिस अधिकारियों और जवानों को ब्रीफ किया। उन्होंने साफ कहा कि ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शनिवार को अमित शाह का आगमन तय है और उनकी मौजूदगी में कई अहम औद्योगिक घोषणाएं हो सकती हैं। प्रशासन की पूरी कोशिश है कि कार्यक्रम निर्विघ्न और सफलतापूर्वक संपन्न हो।