
भीमताल: झीलों की स्वच्छता और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सिंचाई विभाग ने एक सराहनीय कदम उठाया है। विभाग ने भीमताल, नौकुचियाताल, कमलताल, नलदमयंती ताल और सातताल के किनारों पर जागरूकता बोर्ड लगाने की शुरुआत कर दी है। इन बोर्डों में साफ-सफाई बनाए रखने, कूड़ा और प्लास्टिक न फेंकने, और झील में डूबने जैसी घटनाओं से बचाव को लेकर संदेश दिए गए हैं।
इस पहल के पीछे सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी की वर्षों की मेहनत है, जिन्होंने झीलों के संरक्षण के लिए लगातार जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग से पत्राचार किया। अब उनकी इस पहल का असर दिखने लगा है। स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों, झील प्रेमियों और सामाजिक संगठनों ने भी इस प्रयास की सराहना की है।
पूरन बृजवासी ने कहा,
झीलों की सुंदरता और निर्मलता को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। यह पहल पर्यटकों और स्थानीय लोगों में जागरूकता लाएगी और झीलों को स्वच्छ रखने में मददगार होगी
झीलों के किनारे लगाए गए ये निर्देश बोर्ड न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मजबूत संदेश दे रहे हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए झीलों की प्राकृतिक विरासत को सहेजने का रास्ता भी खोल रहे हैं.