
देहरादून। राज्य में आगामी 20 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक मौसम बेहद खराब रहने की आशंका है। मौसम विभाग ने विशेषकर 20 जुलाई को कुमाऊं मंडल के तीन जिलों नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर — के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में धुआंधार बारिश की संभावना जताई गई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
इसके अलावा गढ़वाल मंडल के देहरादून, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल तथा कुमाऊं के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में भी येलो अलर्ट के तहत कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। गरज के साथ बिजली गिरने और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
21 जुलाई को चार जिलों देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार में रेड अलर्ट रहेगा। वहीं नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
22 जुलाई को बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, हालांकि रेड अलर्ट नहीं है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में ऑरेंज अलर्ट रहेगा, जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट लागू रहेगा।
प्रशासन ने सभी जिलों को सतर्क रहने और आपदा प्रबंधन की तैयारियां रखने के निर्देश दिए हैं। जनता से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग के अपडेट पर नज़र रखें।