
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ गया है। बीते कई दिनों से राज्य में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे लोगों की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने खासतौर पर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं, अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है।
राजधानी देहरादून में आसमान साफ से लेकर आंशिक रूप से बादलों से घिरा रह सकता है। कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है।
भारी बारिश के कारण राज्य के कई इलाकों में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है और कई संपर्क मार्गों पर भूस्खलन और बोल्डर गिरने से आवाजाही ठप हो गई है। मार्ग खुलने के बाद ही लोग अपने गंतव्य की ओर बढ़ पा रहे हैं।
मौसम की इस अनिश्चितता ने आम जनता के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम से जुड़ी चेतावनियों का पालन करें।