
रुड़की (हरिद्वार) –उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में एक दिल को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक पिता ने अपनी ही 18 वर्षीय बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वह दूसरे जाति के युवक से प्रेम करती थी। आरोपी पिता ने बेटी को बाइक पर बैठाकर गंगनहर के पुल तक ले जाकर धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। पुलिस को सूचना एक कांवड़िए ने दी, जिसने 112 नंबर पर कॉल करके बताया कि एक व्यक्ति ने एक लड़की को गंगनहर में फेंक दिया है। सूचना मिलते ही कस्बा चौकी प्रभारी बलबीर, उप निरीक्षक गजपाल और हेड कांस्टेबल श्याम बाबू मौके पर पहुंचे।
मौके पर मौजूद कांवड़ियों ने बताया कि एक व्यक्ति युवती को बाइक पर बैठाकर लाया और गंगनहर पुल पर रुककर उसे धक्का दे दिया। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी कांवड़ियों ने उसी व्यक्ति की तरफ इशारा किया और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रदीप धीमान, पुत्र आत्माराम, निवासी ढालूवाला, थाना सिडकुल, हरिद्वार बताया। उसने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी प्राची एक दूसरे जाति के युवक से प्रेम करती थी, जिससे वह नाखुश था। उसने बेटी को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानी, तो उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
आरोपी ने स्वीकार किया कि वह बेटी को बाइक पर बैठाकर गंगनहर के पास लाया, जहां एक बार फिर समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसने गुस्से में उसे गंगनहर में धक्का दे दिया। पुलिस ने मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाकर गंगनहर से युवती का शव बरामद कर लिया है।
मंगलौर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जबकि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।