
नैनीताल: चोरगलिया क्षेत्र में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया जब पुलिस की सतर्कता और साहसिकता से 10 यात्रियों की जान बचाई गई। शेरनाला नाले को पार करते समय एक स्कॉर्पियो वाहन (UK18 F 2000) तेज बहाव में बह गया और पलट गया, लेकिन मौके पर समय से पहुँची पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
यह हादसा रात करीब 12:30 बजे हुआ जब पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) निवासी 10 यात्री जागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे थे। चोरगलिया जंगल क्षेत्र में शेरनाला नाले को पार करते समय अचानक बहाव तेज हो गया, और स्कॉर्पियो बहते हुए पलट गई।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची और अंधेरे व पानी के तेज बहाव के बीच जान जोखिम में डालते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला।अमन कश्यप, चालक राहुल कश्यप, टीटू दिवाकर, मनीष लोधी, रमेश चन्द्र, चन्द्र सैन, अंकित कटियार, करन लोधी, रोहित कश्यप और अभिमन्यु सभी यात्री पीलीभीत निवासी हैं।
थानाध्यक्ष राजेश जोशी, हेड कांस्टेबल जगदीश सिंह, कांस्टेबल अकुंश चन्याल और मोहम्मद नाजिर, चालक दिनेश लाल और होमगार्ड दिनेश सिंह।
बचाव के बाद सभी यात्री स्वस्थ पाए गए और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई। यात्रियों ने भावुक होकर पुलिस को ‘रियल हीरो’ बताया और कहा, हमें नया जीवन मिला है, हम हमेशा इन बहादुर पुलिसकर्मियों के शुक्रगुजार रहेंगे। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस टीम के साहसिक प्रयास की सराहना करते हुए कहा, “यह घटना दर्शाती है कि उत्तराखंड पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था ही नहीं, बल्कि हर नागरिक की जान की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।