
टिहरी : उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग जिलों में कहीं-कहीं बेहद भारी वर्षा हो सकती है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है, जहां भारी बारिश की आशंका बनी हुई है। राज्य के अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
टिहरी जिले में स्कूल रहेंगे बंद
मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए टिहरी जिले में सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र मंगलवार को बंद रहेंगे। यह आदेश जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों (कक्षा 1 से 12 तक) पर लागू होगा। जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह एहतियातन कदम उठाया है।