
देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को होना है। इसके तहत मंगलवार शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार पर पूरी तरह रोक लग जाएगी। अब प्रत्याशी केवल घर-घर जाकर ही संपर्क कर सकेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। दूरस्थ इलाकों में पहुंचने के लिए पोलिंग पार्टियों को पैदल यात्रा की दूरी के आधार पर तीन श्रेणियों में बांटा गया है। इनमें सबसे पहले 10 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाली 8 पोलिंग पार्टियां सोमवार को ही रवाना कर दी गईं।
इनमें पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी विकासखंड के दूर-दराज के गांवों के लिए तीन और चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र की पांच पोलिंग पार्टियां शामिल हैं। ये टीमें 23 जुलाई तक अपने गंतव्य पर पहुंच जाएंगी। इसके अलावा 5 से 10 किलोमीटर पैदल दूरी तय करने वाली पोलिंग पार्टियां मंगलवार को और 0 से 5 किलोमीटर के दायरे में जाने वाली पार्टियां बुधवार को रवाना होंगी।
चुनाव प्रेक्षक भी मतदान से दो दिन पहले संबंधित क्षेत्रों में पहुंचेंगे ताकि संपूर्ण प्रक्रिया की निगरानी समय से सुनिश्चित की जा सके। निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल गोयल ने बताया कि पूरी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।