
देहरादून। थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में तेजी से कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम, नाबालिग के अपहरण और चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है।
नेहरू कॉलोनी निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी ने सोशल मीडिया पर उसकी फर्जी प्रोफाइल बनाकर उस पर उसकी फोटो के साथ अश्लील सामग्री पोस्ट की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टेक्निकल टीम की मदद से आरोपी दिलशाल (निवासी बिजनौर, हाल निवासी वाणी विहार, देहरादून) को फव्वारा चौक के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाला पकड़ा गया
एक अन्य मामले में नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शिकायत की कि उसकी नाबालिग बेटी बिना बताए घर से चली गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व लोगों से पूछताछ कर जांच शुरू की। छानबीन में सामने आया कि एक युवक साहिल उर्फ फाइक (निवासी कन्हैया विहार, कारगी चौक) लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को धर्मपुर से गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया।
रोडवेज बस में चोरी का खुलासा, गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
तीसरे मामले में कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने रोडवेज बस में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय चोर गिरोह के एक सदस्य को राधा स्वामी सत्संग भवन के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी की गई ज्वेलरी बेचकर प्राप्त ₹3.5 लाख नकद भी बरामद किए गए। आरोपी शातिर अपराधी है और अपने साथियों के साथ बस, ट्रेन आदि सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को बातों में उलझाकर चोरी करता था।