
नैनीताल: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के पहले चरण को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए नैनीताल पुलिस ने कमर कस ली है। 24 जुलाई 2025 को रामगढ़, ओखलकांडा, बेतालघाट और धारी विकासखंडों में मतदान होना है। इसके लिए सभी मतदान स्थलों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न ब्लॉकों में सुरक्षा बलों को रवाना करने से पहले सघन ब्रीफिंग की गई।
-
ब्लॉक ओखलकांडा में ब्रीफिंग का नेतृत्व एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने किया,
-
बेतालघाट में एसपी सिटी हल्द्वानी एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन श्री प्रकाश चंद्र,
-
रामगढ़ में सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल और
-
धारी में सीओ हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी ने सुरक्षा कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए।
ब्रीफिंग में दिए गए प्रमुख दिशा-निर्देश:
-
सभी सुरक्षाकर्मी मतदान दलों के साथ मतदान केंद्रों पर जाएंगे।
-
मतदान स्थल के 100 मीटर के दायरे में धारा 163 BNS लागू रहेगी।
-
मतदाताओं को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रयास पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
-
मतदान स्थल के पास किसी प्रकार के पोस्टर, बैनर, लाउडस्पीकर आदि प्रतिबंधित रहेंगे।
-
मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन पूर्णतः वर्जित रहेगा।
-
पीठासीन अधिकारी की अनुमति के बिना कोई भी व्यक्ति मतदान परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
-
सुरक्षाकर्मियों को चुस्त, अनुशासित और विनम्र व्यवहार के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं।
-
शराब या किसी भी मादक पदार्थ के सेवन पर सख्त रोक लगाई गई है।
-
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सभी जवानों को बरसाती व सुरक्षा उपकरण साथ रखने के निर्देश भी दि