
नैनीताल उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। प्रदेशभर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर लंबी कतारों में खड़े मतदाता अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
प्रदेश के 12 जिलों में चुनाव संपन्न हो रहे हैं, जबकि हरिद्वार को इन चुनावों से बाहर रखा गया है।
28 जुलाई को होगा दूसरा चरण, 31 को मतगणना
चुनाव आयोग के अनुसार, दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा। इसके बाद 31 जुलाई को सभी चरणों की मतगणना एक साथ की जाएगी।
26 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
राज्यभर में पंचायत चुनाव में इस बार 17,829 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला करने के लिए करीब 26 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
राजनीतिक हलकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक इन चुनावों को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।