
हल्द्वानी: हल्द्वानी की शारदा मार्केट में नजूल भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए दर्जनों दुकानों के मामले ने जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। पूरे मामले में जिला विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने दो इंजीनियरों को नैनीताल मुख्यालय अटैच कर दिया है, जबकि जांच अब भी जारी है।
पूरा मामला क्या है
नैनीताल रोड चौड़ीकरण की आड़ में हल्द्वानी की शारदा मार्केट में एक पुराने होटल को कथित तौर पर मॉल में तब्दील कर दिया गया। आरोप है कि बिना किसी वैध अनुमति के नजूल भूमि पर 78 दुकानें खड़ी कर दी गईं न कोई नक्शा पास हुआ, न निर्माण की अनुमति ली गई।
मामले को सबसे पहले स्थानीय पार्षद ने उठाया था। जब अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच की और चालान किया, तब भी निर्माण का काम नहीं रोका गया। इसके बाद जिला विकास प्राधिकरण ने सभी निर्माणाधीन दुकानों को अवैध घोषित करते हुए बुलडोज़र चला दिया।
सिटी मजिस्ट्रेट और जिला विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव गोपाल चौहान ने खुद मौके पर पहुंचकर बताया कि शुरुआत में कुछ दुकानों के निर्माण की अनुमति थी, लेकिन कारोबारी ने इसका दुरुपयोग करते हुए नियमों से हटकर अतिक्रमण किया, जिसे अब ध्वस्त कर दिया गया है।
प्राधिकरण के दो इंजीनियरों पर गिरी गाज
गुरुवार को जिला विकास प्राधिकरण के सचिव विजय नाथ शुक्ला ने जानकारी दी कि हल्द्वानी प्राधिकरण में तैनात सहायक अभियंता (AE) अभिषेक कुमार और जूनियर इंजीनियर (JE) आशुतोष को नैनीताल मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है। इन पर लापरवाही का आरोप है। साथ ही कारोबारी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।