
नैनीताल: जिले मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने के लिए पुलिस लगातार सख्त चेकिंग अभियान चला रहा है, इसी क्रम मे मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र मे पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने बीती रात तीन पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिराफ्तार किया है।
थाना अध्यक्ष जगदीप। सिंह नेगी नेतृत्व मे चलाये गये चेकिंग अभियान के दौरान पहाड़पानी के पास एक स्विफ्ट कार (uk 04 z 4184) को रोका गया । कार की तलाशी लेने पर उसमे माकडावल ब्रांड की तीन पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर ही कार सवार दीपक नयाल जिसकी उम्र 35 वर्ष निवासी लेटीबूँगा, थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया ।
इस मामले में थाने में आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, गिराफ्तारी करने वाली टीम मे शामिल रहे – उप निरीक्षक विजय कुमार, वन आरक्षी मोहित कंबोज थे