
हल्द्वानी: अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विवेक राय ने आज हल्द्वानी और कोटाबाग में पंचायत चुनाव की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना स्थलों और स्ट्रॉंग रूम की व्यवस्थाएं परखीं और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित एच.एन. इंटर कॉलेज में बने स्ट्रॉंग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव से जुड़ी हर व्यवस्था पूरी सतर्कता और पारदर्शिता के साथ की जाए। उन्होंने खास तौर पर सीसीटीवी कैमरों की पर्याप्त संख्या में तैनाती और डिस्ट्रिब्यूशन प्रक्रिया में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि हल्द्वानी विकास खंड की सभी मतदान पार्टियां 27 जुलाई की सुबह अपने-अपने मतदेय स्थलों के लिए रवाना होंगी। मतदान के बाद सभी मतपेटियां सुरक्षित तरीके से स्ट्रॉंग रूम में रखी जाएंगी। मतगणना 31 जुलाई को की जाएगी, जिसके लिए 28 टेबल लगाई गई हैं।
इसके बाद अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने कोटाबाग विकास खंड के लिए बनाए गए मतगणना स्थल और स्ट्रॉंग रूम – राजकीय इंटर कॉलेज कोटाबाग – का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं को भी गहराई से देखा और जिम्मेदार अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी हल्द्वानी, निर्वाचन अधिकारी दिनेश सिंह रावत, खंड विकास अधिकारी तनवीर असगर, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा महेंद्र सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
अपर जिलाधिकारी ने साफ कहा कि पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।