
देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण की तैयारियाँ अपने अंतिम चरण में हैं। 28 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए शनिवार शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवारों और पार्टियों की चुनावी गतिविधियों पर पूरी तरह से विराम लग जाएगा। साथ ही शनिवार से ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी भी शुरू हो जाएगी।
इस चरण में राज्य के 40 विकासखंडों में चुनाव होने जा रहा है, जहाँ 5033 पदों के लिए कुल 14751 प्रत्याशी मैदान में हैं। अब इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करने जा रहे हैं।
मौसम विभाग ने 28 जुलाई को कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना है, वहीं पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधम सिंह नगर में भारी बारिश हो सकती है।
इस अलर्ट को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को सतर्क रहने और आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।
इससे पहले 24 जुलाई को पहले चरण का मतदान 89 विकासखंडों में हुआ था, जिसमें 68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अच्छी बात यह रही कि मतदान शांतिपूर्ण रहा और सभी पोलिंग टीमें सुरक्षित लौट आईं।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने जानकारी दी कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी शनिवार से शुरू हो रही है। साथ ही चुनाव प्रेक्षक, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा प्रभारी अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र में चुनावी व्यवस्था को संभाल चुके हैं।
उन्होंने कहा कि मौसम की संभावित चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।