
श्रीनगर, गढ़वाल:एक दिल दहला देने वाली खबर चौरास क्षेत्र से सामने आई है, जहां अलकनंदा नदी पर बने जीवीके डैम के चैनल नंबर-04 के पास एक किशोरी का शव तैरता हुआ देखा गया। सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा जल पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। शव की पहचान 14 वर्षीय कामाक्षी रावत के रूप में हुई, जो पिछले 15 दिन से रुद्रप्रयाग जिले से लापता थी।
कामाक्षी 9 जुलाई को पिता की डांट से नाराज़ होकर घर से बिना बताए चली गई थी। तब से परिजन और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। परिवार ने रुद्रप्रयाग थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, और सोशल मीडिया के माध्यम से भी बेटी को घर लौटने की भावुक अपीलें की जा रही थीं।
शनिवार को स्थानीय लोगों ने डैम के गेट के पास शव तैरता हुआ देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही चौरास पुलिस चौकी और 40वीं वाहिनी PAC जल पुलिस टीम मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को झील से बाहर निकाला। शव की शिनाख्त परिजनों ने की, जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कीर्तिनगर कोतवाल देवराज शर्मा ने पुष्टि की कि शव कामाक्षी का ही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद आगे की जांच की जाएगी कामाक्षी की मौत की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। उसकी रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजन अभी भी सदमे में हैं, जिन्होंने पिछले कई दिनों से हर संभव प्रयास किया कि उनकी बेटी किसी तरह सुरक्षित लौट आए।