
हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार से रविवार को एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। आस्था का केंद्र माने जाने वाले मनसा देवी मंदिर में अचानक मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मंदिर परिसर मातम में बदल गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर मार्ग पर अचानक एक हाई वोल्टेज बिजली का तार गिरने का अफवाह से मची भगदड़, वहां मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी अफरा-तफरी में भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग बुरी तरह कुचले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत-बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों की पहचान की जा रही है।
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने घटना की पुष्टि की है और बताया कि राहत कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा, “मैं खुद घटनास्थल के लिए रवाना हो गया हूं, स्थिति पर नजर रखी जा रही है।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हादसे पर गहरा शोक जताते हुए ट्वीट किया, “हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। SDRF, पुलिस व अन्य टीमें राहत कार्य में जुटी हैं। माता रानी से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।”
श्रद्धालु जो सुबह मंदिर दर्शन के लिए आए थे, किसी ने नहीं सोचा था कि यह दिन उनके लिए इस कदर मनहूस साबित होगा। मंदिर की सीढ़ियों पर फैले जूते-चप्पलों और चीखती-रोती आवाजों ने सबको झकझोर कर रख दिया है।