
उत्तराखंड: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियाँ जोरों पर हैं। चुनाव के मद्देनज़र सरकार ने मतदान वाले क्षेत्रों में 28 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, ताकि लोग बिना किसी दफ्तर या कामकाज की चिंता के मतदान में हिस्सा ले सकें।
विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिन विकासखंडों में मतदान होना है, वहाँ सभी सरकारी और गैर-सरकारी संस्थान, कोषागार और उपकोषागार पूरी तरह बंद रहेंगे।
इसका उद्देश्य मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक आसानी से पहुंचाना और चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराना है।
इसके अलावा, जिला अधिकारी वंदना ने जिले में शराब बिक्री पर ड्राई डे घोषित करते हुए आदेश जारी किया है। आदेश के तहत 24 जुलाई, 28 जुलाई और 31 जुलाई को मतदान वाले क्षेत्रों में शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।