
देहरादून/हरिद्वार: हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार को हुई भगदड़ की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। हादसे में 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। इस हृदयविदारक घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक जताया है और इस पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा,
“हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हृदय विदारक हादसे में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”
मुआवज़े का एलान
“मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों को ₹2-2 लाख और घायलों को ₹50-50 हज़ार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।”
धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं, और प्रशासनिक अमला पूरी तरह से अलर्ट है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह मंदिर में वीकेंड की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान मुख्य सीढ़ी मार्ग पर अत्यधिक भीड़ जमा हो गई, जिससे अचानक भगदड़ मच गई। श्रद्धालु एक-दूसरे पर गिरने लगे और हवा में बिजली के तार गिरने की अफवाह से और अफरा-तफरी मच गई।