
रामनगर (नैनीताल): सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर लोगों को बदनाम करना, धमकियाँ देना और अवैध वसूली करना अब ब्लॉगर बिरजू मयाल को भारी पड़ गया। रामनगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उस पर एक ही दिन में तीन अलग-अलग शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें गंभीर आरोप लगे हैं — गाली-गलौज, जबरन वसूली, जान से मारने की धमकी और छेड़छाड़।
तीनों शिकायतें राकेश नैनवाल, दिनेश मेहरा और नीमा देवी नाम के लोगों ने की हैं। पुलिस ने इन शिकायतों के आधार पर एफआईआर नंबर 279/25, 280/25 और 281/25 दर्ज की हैं, जिनमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराएं लगाई गई हैं।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बिरजू मयाल सोशल मीडिया पर बिना किसी ठोस सबूत के लोगों पर झूठे आरोप लगाता था और फिर उन्हीं आरोपों को हटाने के नाम पर उनसे पैसे मांगता था। इसके लिए वह धमकी देने तक से नहीं चूकता था।
पुलिस टीम ने उसे रामपुर रोड हाईवे के पास से गिरफ्तार किया। खास बात यह है कि बिरजू के खिलाफ पहले भी छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं — जिनमें छेड़छाड़, धमकी, मारपीट और SC/ST एक्ट जैसे गंभीर मामले शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया के ज़रिए अगर कोई भी व्यक्ति दूसरों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा या अवैध तरीके से पैसा वसूलेगा, तो ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।