
नैनीताल/हल्द्वानी : हल्द्वानी में काठगोदाम रेलवे स्टेशन के ठीक सामने नगर निगम की दुकानों के ऊपर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर मंगलवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला। जब प्रशासन और प्राधिकरण की टीम जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद स्थानीय व्यापारियों ने जमकर विरोध किया। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि मौके पर पुलिस बल को तैनात करना पड़ा।
प्रशासनिक कार्रवाई का सबसे ज्यादा विरोध भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट ने किया। उन्होंने साफ कहा कि प्रशासन उन छोटे व्यापारियों को परेशान कर रहा है जो वर्षों से यहां अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं। बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के उन्हें बेघर किया जा रहा है, जो न केवल अमानवीय है बल्कि पूरी तरह अनुचित भी है।
हालांकि नगर निगम की नगर आयुक्त रिचा सिंह ने प्रशासनिक कार्रवाई को पूरी तरह जायज़ ठहराया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में केवल ग्राउंड फ्लोर की दुकानों के लिए ही अनुमति दी गई थी, लेकिन अब 2025 में बिना किसी वैध अनुमति के ऊपरी मंजिल का निर्माण हो रहा था, जो पूरी तरह अवैध है और इसी कारण कार्रवाई जरूरी थी।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने भी साफ किया कि बिना नक्शा पास कराए किसी भी तरह का निर्माण गैरकानूनी है और ऐसे निर्माण को ध्वस्त किया जाएगा। इसी क्रम में निगम की दुकानों के बगल में बने एक अवैध होटल के ढांचे को भी जेसीबी से गिरा दिया गया।
पूरी कार्रवाई के दौरान अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही लेकिन पुलिस की मौजूदगी ने हालात को नियंत्रण में रखा। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा, चाहे निर्माण किसी राजनीतिक व्यक्ति से जुड़ा हो या किसी प्रभावशाली व्यक्ति का हो। अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि कोई भी निर्माण कार्य शुरू करने से पहले नगर निगम से उसका नक्शा पास कराना अनिवार्य है, वरना भविष्य में सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें।