
देहरादून: उत्तराखंड में मानसून पूरी ताकत से सक्रिय हो गया है। मंगलवार सुबह से ही कई जिलों में रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य के चार जिलों देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक 31 जुलाई, 1 अगस्त और 2 अगस्त को इन इलाकों में तेज गर्जना, बिजली चमकने और मूसलधार बारिश के हालात बन सकते हैं। वहीं राज्य के बाकी 9 जिलों में भी तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक कहीं भी अचानक मौसम बिगड़ सकता है।
1 अगस्त को पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल और बागेश्वर जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं। जबकि 2 अगस्त को देहरादून, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम अपडेट देखते रहें। खासतौर पर चारधाम यात्रियों को सतर्क रहने को कहा गया है। राज्य सरकार भी लगातार लोगों को अलर्ट कर रही है और राहत दलों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।